नुसरत परवीन की जाएगी नौकरी! आज ज्वाइन करने की आखिरी तारीख
बिहार में हिजाब को लेकर उठा विवाद अब भी थमता नजर नहीं आ रहा है। इस मामले में महिला डॉक्टर नुसरत परवीन की नौकरी पर संकट गहराता जा रहा है। ज्वाइनिंग की आख़िरी तारीख 31 दिसंबर तय है, लेकिन अब तक उन्होंने पदभार ग्रहण नहीं किया है। अगर आज भी नुसरत परवीन ज्वाइन नहीं करती हैं, तो उनकी नौकरी हाथ से जा सकती है। इसी बीच पटना के सिविल सर्जन डॉ. अविनाश सिंह ने साफ अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि तय समय सीमा के बाद किसी भी हाल में ज्वाइनिंग संभव नहीं होगी। सवाल यह है कि क्या नुसरत परवीन आज फैसला लेंगी, या यह मामला उनके करियर के लिए बड़ा मोड़ साबित होगा।

उधर, पटना के गर्दनीबाग में आयुष डॉक्टरों का धरना प्रदर्शन चल रहा है. वे अपनी नियुक्ति की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी डॉक्टर्स ने कहा कि नुसरत परवीन को जल्द से जल्द नौकरी ज्वाइन करना चाहिए. धरने में शामिल मुस्लिम समाज की महिला डॉक्टर ने हिजाब विवाद पर भी बातचीत की. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पटना के सिविल सर्जन डॉ. अविनाश सिंह ने साफ शब्दों में कहा है कि यदि नुसरत परवीन 31 दिसंबर तक ज्वाइन नहीं करती हैं, तो इसके बाद उनकी ज्वाइनिंग संभव नहीं हो पाएगी, क्योंकि तय समयसीमा समाप्त हो जाएगी। सिविल सर्जन के अनुसार, नुसरत परवीन की ओर से अब तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि वह नौकरी ज्वाइन करेंगी या नहीं।
बता दें कि, नुसरत कहां है फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है। इसके पहले 20 दिसंबर कर नौकरी ज्वाइन करने की तिथि थी जिसे बढ़ाकर 31 दिसंबर तक कर दिया गया था। वहीं यदि आज नुसरत ज्वाइन नहीं करती हैं तो उनकी नौकरी भी जा सकती है। याद हो कि झाखंड सरकार ने भी नुसरत को झारखंड में ज्वाइन करने का ऑफर दिया था लेकिन नुसरत ने वहां भी ज्वाइन नहीं किया। वहीं अब देखना होगा कि नुसरत आज नौकरी ज्वाइन करती हैं या नहीं।
गौरतलब है कि 15 दिसंबर को पटना में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आयुष डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र बांट रहे थे। इसी दौरान महिला डॉक्टर नुसरत मंच पर नियुक्ति पत्र लेने पहुंचीं। मुख्यमंत्री ने पहले उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा, इसके बाद कुछ क्षण तक उन्हें देखते रहे। इस दौरान महिला डॉक्टर मुस्कुराती नजर आईं। आरोप है कि मुख्यमंत्री ने महिला के हिजाब की ओर इशारा करते हुए पूछा, “ये क्या है जी?” जिस पर महिला ने जवाब दिया, “हिजाब है सर।” इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा, “हटाइए इसे,” और कथित तौर पर स्वयं अपने हाथ से महिला का हिजाब हटा दिया।
kumaridivya780